Watch here Jyotishacharya Ajay Dwivedi ji telling about the importance of Sawan Somvaar and how this Sawan is important for young ladies who want a perfect soulmate in their life. Watch this video to find out!
सावन का महीना शुरू हो चुका है। इस महीने में भगवान शिव को खुश करना आसान होता है। इस महीने में लोग पूजा-अर्चना कर भगवन भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। सावन महीना को बहुत पवित्र माना गया है। इस महीने में लोग भगवान शिव कि पूजा अर्चना तो पूरे महीने करते हैं। आज के वीडियो में ज्योतिषाचार्य अजय द्विवेदी जी से जानिए कैसे इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए दिन-भर व्रत-उपवास रखें और अविवाहित लड़कियां अच्छे पति की कामना के लिए भी इस व्रत को ऐसे रखें| तो आइये जानते हैं इस व्रत के बारें में पंडित जी से |